Skip to main content

Posts

Recent posts

ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ IPL XI

आईपीएल की शुरुआत वर्ष 2008 में हुई थी, जिसमें 8 शहर-आधारित फ्रैंचाइज़ी की टीम तैयार की गयी थी  जहां सक्रिय भारतीय खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ियों के साथ एक ही टीम में खेलते हुए दिखाई दिए थे. यह प्रयोग सुपर हिट साबित हुआ और आईपीएल आज दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 ली हैं. इस टूर्नामेंट में खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी ऑरेंज या पर्पल कैप जीतने का सपना देखता हैं हालाँकि इस सीजन में सिर्फ दो खिलाड़ियों को ये सौभाग्य प्राप्त हो पाता हैं, आज इस लेख में ऑरेंज और पर्पल कैप जीत चुके खिलाड़ियों से मिलाकर एक सर्वश्रेष्ठ आईपीएल इलेवन बनाएंगे. ओपनर- सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल क्रिस गेल ने आईपीएल के शुरूआती 3 सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था हालाँकि उसके बाद आरसीबी टीम में जाने के बाद वे आईपीएल इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाज बन गए थे. उन्होंने आईपीएल में बल्लेबाजी के ज्यादातर रिकॉर्ड अपने नाम किये हुए हैं और दो बार ऑरेंज कैप भी जीती हैं. 2010 सीजन में 618 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ऑरेंज कैप जीती थी, जिसके कारण वे इस सूची में शामिल किये गए हैं.  मिडल-आर्ड

अब सेना में महिला अफसर भी पा सकेंगी स्थायी कमीशन, रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी

भारतीय सेना में महिलाओं के स्थायी कमीशन को केंद्रीय रक्षा मंत्रालय की ओर से आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी गई है. गुरुवार को सरकार की ओर से जारी किए गए स्वीकृति पत्र के बाद अब सेना में विभिन्न शीर्ष पदों पर महिलाओं की तैनाती हो पाएगी. इस आदेश के मुताबिक, शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) की महिला अधिकारियों को भारतीय सेना के सभी दस हिस्सों में स्थायी कमीशन की इजाजत दे दी गई है.                                                           google image  यानी अब आर्मी एअर डिफेंस, सिग्नल, इंजीनियर, आर्मी एविएशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, आर्मी सर्विस कॉर्प्स, आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स और इंटेलिजेंस कॉर्प्स में भी स्थायी कमीशन मिल पाएगा. इसके साथ-साथ जज एंड एडवोकेट जनरल, आर्मी एजुकेशनल कॉर्प्स में भी ये सुविधा मिलेगी. इस आदेश के बाद अब जल्द ही परमानेंट कमीशन सेलेक्शन बोर्ड की ओर से महिला अफसरों की तैनाती हो सकेगी. इसके लिए सेना मुख्यालय ने कई अन्य एक्शन लिए गए हैं. सेलेक्शन बोर्ड की ओर से सभी SSC महिलाओं की ओर से ऑप्शन और सभी कागजी कार्रवाई पूरी होने पर एक्शन शुरू किया जाएगा

राज्य की सबसे हॉट सीट रोहतक में शेष 9 सीटों पर बीजेपी ने नामांकन किया है।

अब तक, कुछ दल अपने उम्मीदवारों को समझाने में असमर्थ रहे हैं। नामांकन में नौ भाजपा उम्मीदवार पंजीकृत हैं। अब रोहतक लोक स्क्रोएडर उम्मीदवार का नामांकन राज्य में हॉट सीट के रूप में भरा जा सकता है। उनका नामांकन भी 22 अप्रैल को होगा। शनिवार को करौली में संजय भाटिया, करनाल में और निलस सिंह ने हिसार में भाजपा का पर्चा भरा और शुक्रवार को 1 उम्मीदवार और गुरुवार को 1 उम्मीदवार ने नामांकन भरा।                                                                google सीएम लियो लेमेंस ने कुरजां सीट पर बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सुसा का नामांकन दाखिल किया। उनके साथ एमओ कृष्ण बेदी, विधायक सुभाष और विधायक वैन केस्टरन भी थे। इस दौरान सीएम ने एक जनसभा पर भी फोकस किया। उधर, हिसार सीट पर अलेन सिंह के बेटे नील सिंह ने अपना नामांकन जमा किया। अनिल जैन, भाजपा नेता सुभाष बराला, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, विधायक प्रेम लक। पंजीकरण के बाद, उन्होंने शहर में एक रोड शो भी किया। युद्ध में करनाल सीट पर उतरने वाले संजय भाटिया के नामांकन के दौरान, सीएम लियो लाल, परिवहन मंत्री कृष्ण पाल ब्रिगिट, मंत्री कर्णदेव कं

Top 10 Bank of America

America’s 15 largest banks In the years after the financial crisis, the country's largest bankshaw was grown to a great extent. Overall, the total assets in the top 15 largest banks are $ 13.2 trillion. For the vast scale of that property, $ 13.2 trillion is enough to buy 13-inch MacBook Pro for each of the 7.6 billion people on the earth, which is only a little longer for accessories. Of course, this particular club changes every year. Large banks keep business locations with each other, and small banks are abandoned, replaced by fast growing rivals. To join the club, you need at least $ 201.3 billion properties to join the club, this is such a huge amount that if converted into $ 100 bills, it will end in the end, reach the moon. Will be left over several thousand miles). According to the latest number of financial market research firm S & P Global Market Intelligence, there are 15 largest bank properties in the US.

भारत बना दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

भारतीय अर्थव्यवस्था नोटबंदी और जीएसटी के असर धीरे-धीरे उबर रही है. इसी का असर है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. विश्व बैंक ने 2017 के अपडेटेड आंकड़े पेश किए हैं. विश्व बैंक की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने फ्रांस को 7वें पायदान पर ढकेल दिया है. इस रिपोर्ट में भारत जहां छठे पायदान पर है. वहीं, इस टेबल में सबसे आगे यूनाइटेड स्टेट्स की इकोनॉमी है. चीन ने इस टेबल में दूसरा रैंक हासिल किया है. चीन के बाद जापान, जर्मनी और ब्र‍िटेन की अर्थव्यवस्था काबिज हुई है. भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर पेश किए गए ये आंकड़े 2017 में किए गए रिफॉर्म और बदलावों के आधार पर है. विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 2017 के अंत तक भारत की अर्थव्यवस्था 2.597 खरब डॉलर की थी. इसी दौरान फ्रांस की इकोनॉमी 2.582 खबर डॉलर के बराबर थी. विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ''कुछ तिमाही तक भारत की इकोनॉमी में गिरावट रही है. लेक‍िन बाद में मोदी सरकार की तरफ से शुरू किए गए रिफॉर्म्स ने सूरत बदली और अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिली है. हालांकि प्रति व्यक्ति आय जीड

भारत से 10 मिनट में 100 करोड़ रुपये कमा ले गई चीन की कंपनी

OnePlus 6 को पिछले हफ्ते मुंबई में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था, इसकी शुरुआती कीमत 34,999 39,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 21 मई को अमेजन प्राइम और वनप्लस कम्यूनिटी मेंबर्स के लिए की गई थी. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फोन की सेल के दौरान पहले 10 मिनट में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के फोन बिके. OnePlus 6 की बिक्री 21 मई को 12pm IST को शुरू की गई थी. कंपनी के मुताबिक, इस सेल ने पिछले साल के  OnePlus 5T के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. याद के तौर पर बता दें OnePlus 5T ने कंपनी को 100 करोड़ की कमाई पहले दिन की सेल के बाद दी थी. जबकि ये आंकड़ा OnePlus 6 ने 10 मिनट में ही छू लिया. इससे भारत में वनप्लस की बढ़ती लोकप्रियता को समझा जा सकता है. OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन्स OS Android RAM 6 GB Item Weight 177 g Product Dimensions 15.6 x 0.8 x 7.5 cm Batteries: 1 Lithium ion batteries required. (included) Item model number A6000 Wireless communication technologies Bluetooth;WiFi Hotspot Connectivity technologies GSM;(1900/1800/850/900 MHz);CDMA;(BC0/BC